शाई होप

  1. विंडीज ओपनर ने लगातार चौथी वनडे पारी में शतक जड़ रचा इतिहास, विव रिचर्ड्स, लारा को भी पीछे छोड़ा
  2. Shai Hope smash 12th ODI Century of his Career also equls Viv Richards record of fastest 4000 ODI runs for West Indies
  3. Shai Hope Profile
  4. Shai Hope and Rovman Powell become new captains of West Indies team in odi and t20 match know full details
  5. Shai Hope became 10th batter in the history of mens ODIs to score a century in his 100th game
  6. Shai Hope Becomes The Fastest To 10 Hundreds In Away ODIs, Broke AB De Villiers Record
  7. शाई होप
  8. IND Vs WI Shai Hope Century In His 100th Odi Match Against India
  9. Psl 2023 Fans Slam Mohammad Amir For His Bizarre Celebration After Picked Up The Wicket Of Shai Hope
  10. शाई होप


Download: शाई होप
Size: 9.37 MB

विंडीज ओपनर ने लगातार चौथी वनडे पारी में शतक जड़ रचा इतिहास, विव रिचर्ड्स, लारा को भी पीछे छोड़ा

Highlights वेस्टइंडीज के शाई होप लगातार चार वनडे पारियों में शतक लगाने वाले बने पहले ओपनर ट्राई सीरीज में लगातार दो शतक लगाने से पहले होप ने 2018 में भी लगातार दो पारियों में शतक जड़ थे होप वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज इस सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 170 रन की जोरदार पारी खेलने के बाद होप ने शाई होप की ओपनर के तौर पर पिछली चार वनडे पारियां 109 vs बांग्लादेश, 2019 170 vs आयरलैंड, 2019 108* vs बांग्लादेश, 2018 146* vs बांग्लादेश, 2018 ये शाई होप का छठा वनडे शतक और आठ पारियों में चौथा शतक है। अपनी शतकीय पारी के दौरान होप वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 47वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल करते हुए विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 48 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे। महान विंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 54 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम पारियों में 2000 वनडे रन 47 शाई होप* 48 विव रिचर्ड्स 49 ग्रॉडर्न ग्रीनिज 54 ब्रायन लारा 56 क्रिस गेल होप के शतक के बावजूद हारा वेस्टइंडीज होप ने बांग्लादेश के खिलाफ 132 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 109 रन की दमदार पारी खेली, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बनाए। लेकिन तमीम इकबाल, सौम्य सरकार (73) और शाकिब अल हसन (61) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से बांग्लादेश ने जीत का लक्ष्य 45 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 264 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। मशरफे मुर्तजा और तमीम इकबाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने मंगलवार को डबलिन में खेले गए ट्राई सीरीज क...

Shai Hope smash 12th ODI Century of his Career also equls Viv Richards record of fastest 4000 ODI runs for West Indies

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इसी मैच में कैरेबियाई टीम के ओपनर शाई होप ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शाई होप ने दमदार शतक ठोका और इसी दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। शाई होप वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शाई होप ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ शतक पूरा करने के बाद एक रन बनाया तो वैसे ही उनके वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे हो गए। वेस्टइंडीज के लिए 88 पारियों में 4 हजार रन विव रिचर्ड्स ने बनाए थे। अब इतनी ही पारियों में ये कमाल शाई होप ने कर दिखाया है। हालांकि, सबसे तेज 4 हजार रन वनडे क्रिकेट में पूरे करने वाले हाशिम अमला(81 पारियां) पहले खिलाड़ी हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बाबर आजम (82 पारियां) का नाम है। दाएं हाथ के बल्लेबाज शाई होप ने 134 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रन बनाए। वहीं, 70 रन की पारी शामर्ह ब्रूक्स ने खेली। 32 रन रोवमैन पॉवेल ने बनाए। इसी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 305 रन बनाए। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 306 रन का लक्ष्य है। पाकिस्तान की तरफ से 4 विकेट हारिस रउफ को मिले, जबकि 2 विकेट शाहीन अफरीदी ने अपने नाम किए।

Shai Hope Profile

Personal Information Full Name Shai Diego Hope Date of Birth November 10, 1993 Age 29 Years Nationality Barbadian Birth Place Barbados Height 6 ft 0 in (1.83 m) Role Wicket-keeper, Batsman/Right-handed Batting Style Right hand Bat Bowling Style Wicketkeeper Debut May 1, 2015 Jersey No. 4 Family Kyle Hope (Brother), Ian Hope (Father) Batting Stats View All Game Type Mat Inn R BF NO Avg S/R 100s 50s H 4s 6s Ct St ODIs 108 103 4488 5939 13 49.86 75.56 14 21 170 366 71 114 12 TESTs 38 72 1726 4124 3 25.01 41.85 2 5 147 199 6 53 1 T20Is 19 17 304 251 0 17.88 121.11 0 2 55 32 10 9 1 T20s 73 70 1521 1249 3 22.70 121.77 0 6 91 120 63 32 8 LISTAs 143 137 6012 7926 13 48.48 75.85 17 33 170 484 103 159 19 FIRSTCLASS 69 123 4019 8895 9 35.25 45.18 9 15 215 437 21 84 2 Shai Hope Biography Shai Dego Hope is a cricketer of Barbadian origin who plays international cricket for the West Indies. He plays in the Tests and ODI format of the game. Born on 10 November 1993 in Barbados, Shai is a right-handed batsman and is also a wicket-keeper. Background Hope made his first class debut in the 2012-13 Season. The first two years went well for him, but he caught the eyes of the selectors after a magnificent season in 2014-15. He scored a staggering 628 runs in just nine matches and was the fourth highest run getter in the tournament. On the last day of the 2014-15 Regional four day competition, he scored a double century against Windwards Islands at the Kensington Oval that drew a lot of eyes tow...

Shai Hope and Rovman Powell become new captains of West Indies team in odi and t20 match know full details

वेस्टइंडीज को टी20 और वनडे में मिला नया कप्तान, शानदार रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई थी. इसके बाद निकोलस पूरन ने खेल के दोनों फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. तब से टीम में कप्तानी का पद खाली था, लेकिन वहीं अब वेस्टइंडीज को अपने दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान मिल गए हैं. निकोलस पूरन ने छोड़ दी थी कप्तानी बता दें कि पिछले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई थी. इसके बाद निकोलस पूरन ने खेल के दोनों फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. तब से टीम में कप्तानी का पद खाली था, लेकिन वहीं अब वेस्टइंडीज को अपने दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान मिल गए हैं. साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी वेस्टइंडीज इसी महीने के अंत में वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी और इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों, 3 वनडे मैचों और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में शाई होप की बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज होगी और रोवमैन पावेल की भी बतौर कप्तान पहली टी20 सीरीज होगी. शानदार रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर वहीं, इन दोनों खिलाड़ियों के अभी तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप वेस्टइंडीज के लिए 100 से अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं. इससे पहले वे टीम में उपकप्तान की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. वहीं, टीम के हरफनमौला रोवमैन पावेल सीमित ओवरों के काफी शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने अभ...

Shai Hope became 10th batter in the history of mens ODIs to score a century in his 100th game

शाई होप ने रचा इतिहास, अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे, दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने सलामी बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) अपने 100वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के चौथे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। होप ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में यह कारनामा किया। सलामीबल्लेबाज शाईहोप (Shai Hope) अपने 100वें वनडे मैच में शतक जड़ने वालेवेस्टइंडीज के चौथे और दुनिया के 10वेंबल्लेबाज बन गए हैं। होप नेत्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में यह कारनामा किया। उन्होंने125 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी। होप ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया। होप का वनडे में यह 13वां शतक है और इनमें से उन्होंने 12 शतक घर से बाहर लगाए हैं। घर में उनका यह दूसरा शतक है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 135 गेंदों पर 115 रन बनाए। होप ने इस दौरान 8 चौके और तीन सिक्स लगाए। होप को शार्दुल ठाकुर ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। होप अपने100वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने होप अपने100वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले गॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद युसूफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक, रामनरेश सरवन, डेविड वार्नर औरशिखर धवनअपने100वें वनडे में शतक लगा चुके हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज केगॉर्डन ग्रीनिज, गेल और रामनरेश सरवन यह कारनाम कर चुके हैं।

Shai Hope Becomes The Fastest To 10 Hundreds In Away ODIs, Broke AB De Villiers Record

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां शानिवार को दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ईस्ट लंदन के बफ़ेलो पार्क स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप की शतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने इस मुकाबले में नाबाद 128 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 335 रन बनाए. The इसके जवाब में अफ्रीकी टीम के लिए टेम्बा बावुमा ने 144 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी के खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला और टीम 287 रनों पर ऑल आउट हुई और उसे हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. वहीं शाई होप ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 115 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 128 रन बनाने वाले शाई होप वनडे में घर के बाहर सबसे तेज 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शाई होप का यह वनडे क्रिकेट का 14वां और घर से बाहर 10वां शतक है. उन्होंने 37 पारियों में यह कारनामा किया है. Shai Hope becomes the fastest to 10 hundreds in away ODIs. Fastest by innings 37 - SHAI HOPE 64 - AB de Villiers 66 - Chris Gayle 67 - Virat Kohli 100 - Rohit Sharma शाई होप से पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 64 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. इसके बाद इस लिस्ट में क्रिल गेल थे, जिन्होंने भी 64 पारियां ही ली थी. वहीं घ...

शाई होप

• टेस्ट में पदार्पण (कैप 1 मई 2015बनाम अंतिम टेस्ट 9 फरवरी 2019बनाम 16 नवंबर 2016बनाम अंतिम एक दिवसीय 10 जून 2019बनाम टी20ई पदार्पण (कैप 29 दिसंबर 2017बनाम अंतिम टी20ई 10 मार्च 2019बनाम घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2012–वर्तमान बारबाडोस 2015, 2018 – वर्तमान बारबाडोस त्रिडेंट कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 29 55 12 57 रन बनाये 1,459 2,258 186 3441 औसत बल्लेबाजी 28.05 50.17 18.60 37.40 शतक/अर्धशतक 2/5 6/10 0/1 8/12 उच्च स्कोर 147 170 55 215 कैच/स्टम्प 36/1 52/9 5/0 61/1 स्रोत: शई होप (जन्म 10 नवंबर 1993) एक शई को पुरुष क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर से क्रिकेट वेस्टइंडीज सम्मान प्रदान हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय कैरियर [ ] होप ने १ मई २०१५ को इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट मैच खेला था । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 25 अगस्त 2017 में , होप ने दिसंबर 2017 में, होप को अक्टूबर 2018 में, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने उन्हें 2018-19 सत्र के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अनुबंध प्रदान किया। मई 2019 में, होप ने अपना 50 वा एकदिवसीय मैच में, सन्दर्भ [ ] • ESPN Cricinfo. मूल से 21 जून 2018 को . अभिगमन तिथि 21 June 2018. • ESPN Cricinfo. मूल से 19 जुलाई 2017 को . अभिगमन तिथि 1 May 2015. • ESPN Cricinfo. मूल से 5 अगस्त 2016 को . अभिगमन तिथि 4 August 2016. • ESPNcricinfo. ESPN Sports Media. 16 November 2016. मूल से 19 जुलाई 2017 को . अभिगमन तिथि 16 November 2016. • ESPN Cricinfo. मूल से 20 नवंबर 2016 को . अभिगमन तिथि 19 November 2016. • ESPNcricinfo. ESPNcricinfo. 29 August 2017. मूल से 28 अगस्त 2017 को . अभिगमन तिथि 29 August 2017. • Skelton, Jack ...

IND Vs WI Shai Hope Century In His 100th Odi Match Against India

IND vs WI Shai Hope: वेस्टइंडीज के बैट्समैन शाई होप ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में होप ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 115 रनों की पारी खेली. होप के करियर का यह 100वां वनडे मैच रहा. वे 100वें वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 311 रन बनाए. इस दौरान होप ने अपने करियर के 100वें वनडे मुकाबले में 135 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए. होप की इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वे करियर के 100वें वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रामनरेश सरवन और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस केर्न्स भी यह कमाल कर चुके हैं. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान निकोलस पूरन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्कों और एक चौके की मदद से 74 रन बनाए. जबकि ब्रूक्स ने 35 रनों का योगदान दिया. मेयर्स ने 39 रनों की पारी खेली. 100वें वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर - • 132 गेल बनाम इंग्लैंड 2004 • 129 मोहम्मद यूसुफ बनाम एसएल 2002 • 124 वॉर्नर बनाम भारत 2017 • 115 केर्न्स बनाम भारत 1999 • 115 सरवन बनाम भारत 2006 • 115 होप बनाम इंडस्ट्रीज़ 2022 यह भी पढ़ें : IND vs WI: Virat Kohli का वायरल हो रहा खास पोस्टर, फैन ने लिखा- 'वन्स अ किंग, ऑलवेज किंग' Published at : 25 Jul 2022 01:21 AM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

Psl 2023 Fans Slam Mohammad Amir For His Bizarre Celebration After Picked Up The Wicket Of Shai Hope

Mohammad Amir: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में अभी तक किसी एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है तो वह कराची किंग्स टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं. कुछ दिन पहले उनकी मैदान पर हरकतों को लेकर पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन्हें इसको लेकर समझाया था लेकिन आमिर ने उनकी भी बात को अब नजरंदाज करते हुए एक बार फिर से मैदान पर ऐसी हरकत की जिससे वह सुर्खियों में आ गए. दरअसल 19 फरवरी को कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची के मैदान पर मुकाबला खेला था. इस मैच को कराची किंग्स की टीम 67 रनों से अपने नाम किया था. मोहम्मद आमिर ने मैच के दौरान केवल 2 ओवरों की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. शाई होप को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर ने जिस तरह से जश्न मनाते हुए अश्लील इशारे किए उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. Mohammad Amir has clearly ignored Shahid Afridi's advice मोहम्मद आमिर की इस हरकत को देखकर फैंस भी काफी हैरान रह गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर जहां आमिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है वहीं टीम के कप्तान इमाद वसीम ने आमिर का समर्थन करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज को आक्रामक होना चाहिए और मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है. He needs some classic to learn basic ethics before stepping to any cricket ground.— Qasim Shah (@Qasim_Shah77) क्या क्या मजबूरी है,फिक्सर को खिलाना पड़ता है— Sherlock Holmes (@DK63528500) Shahid na kaha tha ab nhee kry ga maine mana kia ha lagta usna ye shahid afridi ko kia ha😅😅— Nouman_m (@m_nouman5) M amir is the only reason why i don’t like karachi kings— M...

शाई होप

• टेस्ट में पदार्पण (कैप 1 मई 2015बनाम अंतिम टेस्ट 9 फरवरी 2019बनाम 16 नवंबर 2016बनाम अंतिम एक दिवसीय 10 जून 2019बनाम टी20ई पदार्पण (कैप 29 दिसंबर 2017बनाम अंतिम टी20ई 10 मार्च 2019बनाम घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2012–वर्तमान बारबाडोस 2015, 2018 – वर्तमान बारबाडोस त्रिडेंट कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 29 55 12 57 रन बनाये 1,459 2,258 186 3441 औसत बल्लेबाजी 28.05 50.17 18.60 37.40 शतक/अर्धशतक 2/5 6/10 0/1 8/12 उच्च स्कोर 147 170 55 215 कैच/स्टम्प 36/1 52/9 5/0 61/1 स्रोत: शई होप (जन्म 10 नवंबर 1993) एक शई को पुरुष क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर से क्रिकेट वेस्टइंडीज सम्मान प्रदान हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय कैरियर [ ] होप ने १ मई २०१५ को इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट मैच खेला था । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 25 अगस्त 2017 में , होप ने दिसंबर 2017 में, होप को अक्टूबर 2018 में, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने उन्हें 2018-19 सत्र के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अनुबंध प्रदान किया। मई 2019 में, होप ने अपना 50 वा एकदिवसीय मैच में, सन्दर्भ [ ] • ESPN Cricinfo. मूल से 21 जून 2018 को . अभिगमन तिथि 21 June 2018. • ESPN Cricinfo. मूल से 19 जुलाई 2017 को . अभिगमन तिथि 1 May 2015. • ESPN Cricinfo. मूल से 5 अगस्त 2016 को . अभिगमन तिथि 4 August 2016. • ESPNcricinfo. ESPN Sports Media. 16 November 2016. मूल से 19 जुलाई 2017 को . अभिगमन तिथि 16 November 2016. • ESPN Cricinfo. मूल से 20 नवंबर 2016 को . अभिगमन तिथि 19 November 2016. • ESPNcricinfo. ESPNcricinfo. 29 August 2017. मूल से 28 अगस्त 2017 को . अभिगमन तिथि 29 August 2017. • Skelton, Jack ...