नरेंद्र मोदी की मां

  1. PM Narendra Modi mother Hiraba life has not been easy yet she did not blame fate
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन
  3. LIVE: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री ने नम आंखों से दी चिता को मुखाग्नि


Download: नरेंद्र मोदी की मां
Size: 19.32 MB

PM Narendra Modi mother Hiraba life has not been easy yet she did not blame fate

Heeraben Modi Life: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ति कही जाने वाली मां हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को मेहसाणा में हुआ था. हीराबेन की शादी दामोदर दास मूलचंद मोदी से हुई थी जो चाय बेचा करते थे. हीराबेन और दामोदरदास की 6 संताने थी. जिसमें से नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर थे. परिवार में नरेंद्र मोदी के अलावा अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी, बेटी वसंती बेन और हंसमुखलाल मोदी भी हैं. प्रधानमंत्री ने कई बार ये बताया है कि उनकी मां का जीवन बहुत संघर्षों से भरा रहा. पिता के निधन के बाद गुजारा करने के लिए मां ने दूसरों के घरों में बर्तन तक साफ किए और पानी भरा. अपनी मां हीराबा की तकलीफों को याद करते हुए कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक भी हुए और उनकी आखें नम हो गयी. जब हीराबेन का 100वां जन्मदिन पीएम मोदी ने मनाया था तो परिवार ने एक कहानी सांझा की और बताया कि मां जब 6 महीने की थीं, तब उनकी नानी का निधन हो गया था. पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि मेरी नानी के गुजर जाने के बाद नाना ने दूसरी शादी कर ली. फिर उनसे जो बच्चे हुए उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी मां हीरा बा पर ही आ गयी थी. वे कहते हैं कि उनकी मां छोटी उम्र में ही मां बन गयी थी. लेकिन संघर्ष आगे भी बाकी था, नानाजी की दूसरी पत्नी का भी निधन हो गया और अब तीसरी शादी से हुए बच्चे भी हीराबेन को ही पालने थे. एक मां की जिम्मेदारी हीराबा ने बखूबी निभाई और बिना किस भेदभाव के बच्चों का पालन पोषण किया. लेकिन मजाल हो कि कभी भी भाग्य को मां हीराबा ने दोष दिया हो. उस जमाने में जिस मकान में हीराबा रहती थी उसकी दीवार गिरी हुई थी. वो सो रही थीं, उनके बगल में ही उनकी छोटी बहन थी और तभी चोर आ गए. उनके हाथ में हथियार भी थ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन

Gandhinagar: In this Saturday, June 18, 2022 file photo, Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi on her 100th birthday, in Gandhinagar. Heeraben, who was admitted to Gujarat's UN Mehta hospital, passed away at the age of 100 on Friday, Dec. 30, 2022. (PTI Photo)(PTI12_30_2022_000001B) हीराबेन के परिवार में उनके पांच बेटे – प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाई सोमाभाई, अमृतभाई, प्रह्लादभाई और पंकजभाई – और बेटी वसंतीबेन हैं. उनका अंतिम संस्कार प्रधानमंत्री मोदी, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में गांधीनगर के एक श्मशान घाट में शुक्रवार सुबह किया गया. इस साल 18 जून को मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने गांधीनगर पहुंचे थे. (फोटो: पीटीआई) अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 100 वर्ष की थीं. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की ओर से जारी एक बुलेटिन में हीराबेन के निधन की जानकारी साझा की गई. अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, ‘हीराबेन मोदी का यूएन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2022 को तड़के करीब 3:30 बजे निधन हो गया.’ हीराबेन के परिवार में उनके पांच बेटे – प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाई सोमाभाई, अमृतभाई, प्रह्लादभाई और पंकजभाई – और बेटी वसंतीबेन हैं. उनका अंतिम संस्कार प्रधानमंत्री मोदी, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में गांधीनगर के एक श्मशान घाट में सुबह करीब 9:30 बजे ...

LIVE: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री ने नम आंखों से दी चिता को मुखाग्नि

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने भी जताया शोक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जताई. बिरला ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है.' लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. ॐ शांति!’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. हीरा बा के निधन पर नहीं रद्द होगा कोई भी कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर कोई भी सरकारी कार्यक्रम रद्द नहीं होगा. पीएम की ओर से यह संदेश मुख्यमंत्रियों को भेजा जा चुका है. अंतिम संस्कार पर भी किसी को आने से मना किया गया है. पीएम ने संदेश दिया है कि कभी काम नहीं रुकना चाहिए. उनके पश्चिम बंगाल के तय कार्यक्रम जारी रहेंगे. हीराबा के निधन पर क्या बोले अमित शाह? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.' प्रधानमंत्री एक बेटे के लिए मां ही पूरी दुनिया: सीएम योगी उत्तर प्रदेश...