नई आधार कार्ड अप्लाई

  1. how to apply for pvc aadhaar card online Know its benefits
  2. Aadhaar Card Form: आधार कार्ड अप्लाई या आधार में अपडेट के लिए फॉर्म कैसे भरें
  3. Pan Card Aadhar Card Linking To Be Done By 30 June 2023
  4. Aadhar Card Document Update Last Date: UIDAI ने दिया इस दिन तक फ्री मे आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा?
  5. मेरा आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करे या पता ऑनलाइन 2023
  6. PAN Aadhaar Linking: पैन होल्डर्स ध्यान दें! 30 जून तक करवा लें पैन


Download: नई आधार कार्ड अप्लाई
Size: 13.37 MB

how to apply for pvc aadhaar card online Know its benefits

PVC Aadhaar Card: मौजूदा समय में हर काम के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। सरकारी कामकाज के साथ-साथ गैर सरकारी काम के लिए भी आधार को अनिवार्य हो गया है। आधार पहचान पत्र के साथ साथ इसमें नाम पता मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती है। आज स्कूल में एडमिशन, बैंक में खाता खुलवाना, लोन लेना, नए—पुराने वाहन को खरीदना या प्रॉपर्टी खरीदना और आरटीआर के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी जरूरी है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार का नया फीचर जारी किया है। इसने फीचर के तहत कोई भी पीवीसी आधार कार्ड मंगवा सकता है। पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देता है। यह एटीएम कार्ड जितना मजबूत होता है इसलिए वह जल्दी से खराब नहीं होता और इसके टूटने का या फटने का डर भी नहीं है। आइए जानते हैं घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।

Aadhaar Card Form: आधार कार्ड अप्लाई या आधार में अपडेट के लिए फॉर्म कैसे भरें

आधार कार्ड (Aadhar Card) के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को आधार कार्ड फॉर्म (Aadhar Card Form) भरने के लिए एक तरीके का पालन करना चाहिए। वेरिफिकेशन होने के बाद, आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड (Aadhar Card) से संबंधित केवल एक फॉर्म है जिसे आधार नामांकन (Enrolment) या सुधार (Aadhaar Correction) फॉर्म कहा जाता है। इस फॉर्म का उपयोग आवेदक आधार कार्ड के लिए आवेदन करने और मौजूदा आधार कार्ड में सुधार या संशोधन करने के लिए भी कर सकता है। एक आवेदक को आधार फॉर्म में क्या जानकारी भरनी होती है इसकी पूरी जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है। आवेदक आधार कार्ड आधार कार्ड फॉर्म (Aadhaar Card Form) में मांगी गई जानकारी आधार आवेदन फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर के साथ 11 मुख्य जानकारियां मांगी गई हैं लेकिन सभी कॉलम भरना अनिवार्य नहीं है। फॉर्म में मांगी गई अलग-अलग जानकारियां निम्नलिखित हैं: • आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिला प्री-एनरोलमेंट आईडी या रसीद नंबर. • अगर आवेदक के पास दोनों में से एक है तो, नेशनल पॉप्युलेशन रजिस्ट्रेशन (NPR) सर्वे स्लिप या टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (TIN). • आवेदक का पूरा नाम. • आवेदक का लिंग, पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर. • आवेदक को जन्मतिथि और उम्र बतानी होगी. • पता प्रमाण पत्र के मुताबिक, आवेदक का आवासीय पता. • आवेदक के परिवार के सदस्यों की जानकारी जैसे, माता-पिता, पति-पत्नी, बच्चों आदि के आधार नंबर. • आवेदक के पास ये निर्णय लेने के पूरा अधिकार है कि वो यूआईडीएआई (UIDAI) उसकी जानकारी विभिन्न एजेंसियों को दे सकती है या नहीं. • आवेदक के बैंक खाते की जानकारी, लेकिन इसे भरना ना भरना आवेदक पर निर्भर है. • अंत में, आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे क...

Pan Card Aadhar Card Linking To Be Done By 30 June 2023

नई दिल्ली: PAN-Aadhaar linking last date 30 June 2023 : केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभाग सीबीडीटी ( CBDT) ने पैन कार्ड ( Pan Card) और आधार कार्ड ( Aadhaar Card) को लिंक ( Pan card Aadhaar Card link) करने की अंतिम तारीख 30 जून नजदीक आ रही है. अब तारीख के करीब आने पर सीबीडीटी ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द यह काम कर लें. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक ट्वीट कर इस बारे में लोगों से आग्रह किया है. 30 तारीख तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. विभाग की ओर से चेतावनी भी दी गई है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पैन कार्ड बेकार हो जाएगा. पेंडिंग रीफंड की कार्यवाही रोक दी जाएगी. ज्यादा दर से टीडीएस काटा जाएगा. साथ ही टीसीएस की दर भी ज्यादा होगी. Kind attention PAN holders! As per Income-tax Act, 1961, it is mandatory for all PAN holders, who do not fall under the exempt category, to link their PAN with Aadhaar on or before 30.06.2023. Please link your PAN & Aadhaar today! यह भी पढ़ें - बता दें कि पैन कार्ड के जरिए सभी लोग आयकर से जुड़ा सारा काम करते हैं. इसी के साथ जहां कहीं भी ज्यादा पैसों का लेन-देन होता है वहां भी पैन कार्ड की अनिवार्यता है. 2023 से सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाए. इस दौरान आयकर विभाग ने भी पैन कार्ड को आधार से जल्द से जल्द जोड़ लेने की सलाह दी है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. यह भी पढ़ें - 1. आधार और पैन को लिंक करने की जरूरत किसे है? आयकर अधिनियम की धारा 139एए यह बताती है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसे 1 जुलाई, 2017 को एक स्थायी खाता संख्या...

Aadhar Card Document Update Last Date: UIDAI ने दिया इस दिन तक फ्री मे आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा?

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है • • • • • • Aadhar Card Document Update Last Date: यदि आप भी अपने – अपने आधार कार्ड मे फ्री मे Document U बिलकुल फ्री मे अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे Aadhar Card Document Update Last Date के बारे में बतायेगे। आप सभी आधार कार्ड धारको को बता दें कि, Aadhar Card Document Update Last Date के तहत आप सभी आधार कार्ड 30 जून, 2023 तक अपने – अपने आधार कार्ड मे Document Update कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है और ⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱 Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! ( अन्त में, आर्टिकल के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें। Read Also – Aadhar Card Document Update Last Date : Overview Name of the Authority U Name of the Article Aadhar Card Document Update Last Date? Type of Article Latest Update Free Aadhar Card Update Service is Available Till? 30th June, 2023 Detailed Information Please Read The Article Completely. Read Also – UIDAI ने दिया 30 जून, 2023 तक फ्री मे आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा – Aadhar Card Document Update Last Date? आईए अब हम, आपको विस्तार से आधार कार्ड मे Documents Update को लेकर जारी अन्तिम तिथि को लेकर जारी अपडेट के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैें – • हम, आपको बता दें कि, UI फ्री आ आधार कार्ड आज से ठीक 10 साल पहले बना था लेकिन आजतक आपने उसमे कोई अपडेट नहीं करवाया है तो आपके आधार कार्ड को कुछ समय बाद रद्द कर दिया जायेगा, • लेकिन ऐसा ना हो और आप सभी आधार कार्...

मेरा आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करे या पता ऑनलाइन 2023

Aadhar Card Kaise Check Karen Bana Ki Nahi 2023: क्या आपने नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और नहीं जानते की आपका आधार कार्ड बना है की नहीं? इस सवाल उतर जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं इस लेख में आपको घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करना है अच्छी तरह से बताऊँगा. आधार कार्ड अप्लाई स्टेटस चेक करने के कई तरीके हैं जैसे ऑनलाइन UIDAI के साइट से, मोबाइल फ़ोन पर एम आधार ऐप से और आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं. आधार कार्ड एनरोलमेंट के बाद हमें एक Acknowledgement Slip दिया जाता है जिसमे एनरोलमेंट नंबर, डेट और टाइम प्रिंटेड होता है. इसी एनरोलमेंट जानकारी के आधारित पर आराम से बिना कहीं बाहर जाय अपना आधार कार्ड चेक ऑनलाइन कर पाएंगे फ्री में. अगर, आपको टेक्निकल ज्ञान नहीं है तो डायरेक्ट UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आपका आधार कार्ड बन गया है या नहीं पता लगा सकते हैं. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अच्छी तरह से समझ जाएंगे की अपना आधार कार्ड कैसे चेक करना है. इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है: • • • • • • • • • • • आधार कार्ड बना या नहीं कैसे चेक करें ऑनलाइन आधार कार्ड चेक ऑनलाइन के लिए निचे दिये गय स्टेप्स को फॉलो करे निर्देशों के अनुसार: • इस लिंक पाय जायँ: • अपना आधार एनरोलमेंट रसीद में देखे. • 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर, डेट और टाइम भरे. • कॅप्टचा वेरिफिकेशन के निचे सही सिक्योरिटी कोड टाइप करे. • अंतिम में, “Check Status” ऑप्शन पर क्लीक करे. • कुच्छ सेकण्ड्स में कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड बना या नहीं दिखाया जाएगा. • आधार कार्ड एनरोलमेंट स्तिथि देखने के उपयुक्त कदम ले. • आधार कार्ड चेक स्टेटस देखने के बाद उसे ऑनलाइन डाउन...

PAN Aadhaar Linking: पैन होल्डर्स ध्यान दें! 30 जून तक करवा लें पैन

पैन कार्ड हर वित्तीय कामकाज के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है. आयकर की धारा 1961 के मुताबिक पैन कार्ड धारकों को इसे अपने आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य किया गया है. आयकर विभाग लगातार इसको लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है और चेतावनी भी दे रहा है. एक बार फिर आयकर विभाग ने पैन धारकों को आगाह किया है. आयकर विभाग ने ट्वीट किया है और कहा कि पैन धारकों को 30 जून 2023 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लेना चाहिए. Kind attention PAN holders! As per Income-tax Act, 1961, it is mandatory for all PAN holders, who do not fall under the exempt category, to link their PAN with Aadhaar on or before 30.06.2023. Please link your PAN & Aadhaar today! पेनाल्टी देकर पैन आधार करा सकते हैं लिंक- पैन कार्ड और आधार कार्ड की डेडलाइन 30 जून 2023 को खत्म हो रही है. इससे पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी है. अगर आप पैन और आधार लिंक नहीं करते हैं तो पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. 30 जून तक एक हजार रुपए शुल्क देकर लिंक करा सकते हैं. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो वित्तीय लेनदेन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पैन आधार लिंक ना होने पर क्या होगा नुकसान- पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं होने पर वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा. अगर आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं होगा तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. इससे इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर आपको इनकम टैक्स रिफंड पर उस अवधि के लिए कोई इंटरेस्ट नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा टीडीएस और टीसीएस कटौती पर हाई इंटरेस्ट रेट अप्लाई किया जाएगा. 2 पैन कार्ड रखने पर क्या होगा- आयकर विभाग क...