मिराज सिनेमा शो टाइम

  1. Multiplex
  2. Miraj Cinemas, Eminent city mall, Bawa Tarana Rd, Sonipat, Haryana
  3. गुलाबी नगरी के बाशिन्दों को मिराज सिनेमाज की सौगात, एक साथ तीन प्रीमियम मल्टीप्लेक्स स्क्रीन की शुरुआत
  4. नुसरत भरुचा और 'जनहित में जारी' टीम पहुंची मिराज सिनेमा वेलोसिटी III
  5. बकाया नहीं जमा करने पर मिराज सिनेमा को किया सील, सिनेमा प्रबंधन ने कार्रवाई को बताया गलत


Download: मिराज सिनेमा शो टाइम
Size: 7.63 MB

Multiplex

• शहर के अन्य सिनेमा घरों में तैयारियां शुरू • शुरू होने की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति • शीघ्र ही शुरू हो सकते हैं सिनेमा घर अकोला. सरकार तथा जिला प्रशासन की सूचना के अनुसार 22 अक्टूबर से सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति दी गई है. उस अनुसार अकोला के कुछ सिनेमा घरों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. एक समय था जब सिनेमा घरों में लगने वाली फिल्मों की तरफ लोगों का काफी रुझान और आकर्षण हुआ करता था. अब उस प्रकार की परिस्थिति नहीं हैं. यह बात सही है कि काफी लंबे समय से सिनेमा घर बंद होने के कारण लोगों का सिनेमा घरों की तरफ फिर से आकर्षण बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. एक समय में 12 फिल्में लगती थी शहर में एक समय था जब अकोला शहर में आठ सिनेमा घर हुआ करते थे. फिर राधाकृष्ण थिएटर का निर्माण हुआ इस थिएटर में चार मल्टीप्लेक्स थे. इस तरह अकोला में नियमित रुप से बारह फिल्में दिखाई जाती थी. धीरे धीरे लोगों का फिल्मों के प्रति रुझान कम होता गया, और शहर में स्थित राजकमल, शालिनी, श्रावगी और चित्रा थिएटर बंद हो गए. यह लाकडाउन के कुछ वर्ष पहले की बात है. कहीं कमर्शिअल काम्प्लेक्स बन गए, कहीं अभी तक कुछ नहीं हो सका है. अब शहर में राधाकृष्ण थिएटर जिसे अब मिराज सिनेमा कहा जाता है. उसके चार मल्टीप्लेक्स हैं, इसी तरह मानेक सिनेमा घर, उदय, रिगल, वसंत इतने ही सिनेमा घर हैं. मिराज सिनेमा घर 22 से शुरू होने की संभावना आज मिराज सिनेमा घर के ड्यूटी आफीसर राजेंद्र पवार से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि 22 अक्टूबर से हम सिनेमा घर शुरू करें. फिर भी अभी हम कुछ निश्चित नहीं कह सकते हैं. हमारी ओर से पूरी तैयारी शुरू है. सुबह 9 बजे से रात तक चारों मल्टीप्लेक्स में चार शो शुरू करने की तैयारी...

Miraj Cinemas, Eminent city mall, Bawa Tarana Rd, Sonipat, Haryana

It was wonderful experience to see movie there, i was in Audi 1, it's small in size as i heard from other auditorium and ya seats are a little comfortable still we can manage to sit and see movie, nicee sound quality, drinking water cooler also available, neat and clean toilets, handicapped toilet also available, drinks n eat able items are available, as it is new so well designed and beautiful from outside too शिकायत करना उत्तर Worst cinemas and Mall to visit, better to stay at home and watch movie. Mall - worst experience for entry and exit, think about the rush in the coming time it's gonna hit back you badly. Miraj - worst service and amenities. Stop providing the used glasses or check them first whether they are fine to watch the movie or not, scratched glasses provided. शिकायत करना उत्तर Miraj cinemas is a relatively new movie hall in Sonipat town. The shopping mall where it is located (Eminent City Mall) is not even fully occupied as of this point in time. The movie hall is spacious, has comfortable seats, with excellent sound and projection, as you expect in a modern movie hall. The food counter is also well stocked and has multiple varieties. Earlier, I was a regular TDI Kundli parton, but I prefer to visit Miraj Cinemas now. शिकायत करना उत्तर The mall in which Miraj is located is very good, big and is the first mall in the Sonipat area which looks like the malls in the Delhi. There are also morning shows in the multiplex. The prices of the tickets are quite cheap...

गुलाबी नगरी के बाशिन्दों को मिराज सिनेमाज की सौगात, एक साथ तीन प्रीमियम मल्टीप्लेक्स स्क्रीन की शुरुआत

जयपुर 18 मार्च 2021। देश के प्रमुख बड़े व्यापारिक समूहों में से एक मिराज ग्रुप ने जयपुर में अपने मल्टीप्लेक्स सिनेमाज की शुरुआत करते हुए गुलाबी नगर के बाशिंदों को सिनेमा जगत का एक नया अनुभव प्रदान करने के लिए जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग,जवाहर सर्किल स्थित मशहूर सिनेमाघर एंटरटेनमेंट पैराडाइज में एक साथ तीन मल्टीप्लेक्स सिनेमाज की शुरुआत की है। राजधानी जयपुर में मिराज सिनेमाज की यह 154 वीं स्क्रीन होगी, जहां दर्शकों को एंटरटेनमेंट जगत का एक बेहतरीन अनुभव लेने को मिलेगा। इस लॉन्च के साथ ही मिराज सिनेमाज ने जयपुर के प्रसिद्ध एंटरटेनमेंट पेरेडाइस का अधिग्रहण भी कर लिया है। वर्तमान में मिराज सिनेमाज की भारत के 14 राज्यों के 38 शहरों में 53 मल्टीप्लेक्स में 154 स्क्रीन्स है। यह देश की पांचवी सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स सिनेमा चैन है। दर्शकों को सिनेमा जगत का एक प्रीमियम अनुभव मिल सके इसके लिए लक्ज़री मिराज सिनेमाज के तीन मल्टीप्लेक्स स्क्रीन्स की प्रत्येक ऑडी में कुल एक साथ 1000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की है। जहां दर्शकों को अत्याधुनिक स्क्रीन और साउंड सिस्टम के साथ ही सिटिंग का भी एक बेहतरीन अनुभव मिल सकेगा। इस थियेटर में स्टेट ऑफ आर्ट का प्ल्ज़ साउंड सिस्टम लगाया गया है और प्रत्येक ऑडीज में 3 डी प्रोजेक्शन की भी व्यवस्था है। जिससे दर्शकों को सिनेमा का एक नया व अदभुत अनुभव देखने को मिलेगा। इसके अलावा दर्शकों के लिए हर ऑडी में आरामदायक रिकलाइनर सीटें भी लगाई गई है। इस अवसर पर *मिराज ग्रुप के चेयरमैन श्री मदन पालीवाल* ने कहा, “आज पूरे मिराज परिवार के लिए यह खुशी का क्षण है कि वह जयपुर की जनता को सिनेमा का एक बेहतरीन फ़िल्म अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य फिल्मों क...

नुसरत भरुचा और 'जनहित में जारी' टीम पहुंची मिराज सिनेमा वेलोसिटी III

नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म जनहित में जारी इस शुक्रवार को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है, अभिनेत्री और फिल्म में उनके को एक्टर अनुद सिंह ढाका और लेखक-निर्माता राज शांडिल्य के साथ मिराज सिनेमाज वेलोसिटी III- मैक्सिमम कॉन्सेप्ट (इन-हाउस लार्ज स्क्रीन फॉर्मेट) इन्दौर के साथ मिराज सिनेमाज के की फ्लैगशिप प्रॉपर्टी में से एक का दौरा किया। फिल्म की सुपर एनर्जेटिक टीम ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म के विषय और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर काफी चर्चा की। मिराज सिनेमाज, भारत में सबसे तेजी से बढ़ती मल्टीप्लेक्स चेन में से एक, ने मिराज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी, अमित शर्मा के कुशल नेतृत्व में दस साल की सफलता का आनंद लिया है। अपनी राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं के अलावा, मिराज ने तकनीकी प्रगति को बनाए रखा है। जो टियर टू और थ्री शहरों में फिल्म देखने वालों और मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख महानगरों में रहने वाले सभी दर्शकों को लाभान्वित करता है। मिराज सिनेमा 14 राज्यों और 38 शहरों में 57 स्थानों पर 165 स्क्रीन के साथ भारत का पांचवां सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर बन गया है। कंपनी की योजना एक साल में 75 नए स्क्रीन खोलकर वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 200 से अधिक स्क्रीन तक पहुंचने का लक्ष्य हासिल करने की है। साथ ही हर साल 70-75 नए स्क्रीन लॉन्च करने के लिए एक बेंचमार्क बनाने की भी योजना बना रहा है। नुसरत भरूचा द्वारा अभिनीत एक सोशल-कॉमेडी-ड्रामा जनहित में जारी आपको गुदगुदाने और संभावनाओं के लिए दिमाग को खोलने का वादा करती है। फिल्म में ह्युमर के साथ कि एक युवा लड़की की यात्रा दिखाई गई है है जो सामाजिक प्रतिरोध के बावजूद जीवन यापन के लिए कंडोम बेचती है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो महि...

बकाया नहीं जमा करने पर मिराज सिनेमा को किया सील, सिनेमा प्रबंधन ने कार्रवाई को बताया गलत

भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। BSP की टीम ने सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा को सील कर दिया है। बीएसपी का आरोप है मिराज सिनेमा प्रबंधन के ऊपर 7 करोड़ रुपए का बकाया था। उसे जमा न करने पर उन्होंने ये कार्रवाई की है। वहीं मिराज सिनेमा प्रबंधन ने इस कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि बीएसपी ने न्यायालयीन प्रक्रिया की अवहेलना की है। सिविक सेंटर भिलाई टाउनशिप का हृदय कहा जाता है। यहां चौपाटी से लेकर सिनेमा, रेस्टोरेंट सहित कई बड़ी-बड़ी दुकाने हैं। इसमें सबसे फेमस मिराज सिनेमा है। टाउनशिप के सभी लोग यहीं फिल्म देखने जाते हैं। बीएसपी इंफोर्समेंट के हेड केके यादव शनिवार सुबह तहसीलदार और पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और सिनेमा परिसर को सील कर दिया। कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार ढाल सिंह विसेन ने बताया कि बीएसपी के द्वारा मिराज सिनेमा में सीलिंग की कार्रवाई की गई है। बीएसपी को सिनेमा प्रबंधन से लगभग 6.92 करोड़ रुपए लेना था। नोटिस देने के बाद भी वो नहीं दिया जा रहा था। इसके चलते ये कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान बीएसपी ने सिनेमा परिसर में संचालित लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को भी सील कर दिया है। सिनेमा को सील करता जिला प्रशासन सुबह 8 बजे पहुंच गई थी टीम बीएसपी की टीम सुबह 8 बजे ही कार्रवाई करने के लिए मिराज सिनेमा सेक्टर 6 पहुंच गई थी। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें मिराज सिनेमा प्रबंधन से 6 करोड़ 92 लाख के अतिरिक्त लगभग 9 लाख रुपए अन्य भुगतान संयंत्र प्रबंधन को करना था। ये मामला न्यायालय में भी विचाराधीन था। न्यायालय व बीएसपी के संपदा न्यायालय से मिराज सिनेमा प्रबंधन केस हार चुका है। सील...