घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए

  1. Vastu Tips Do not put clock in this direction of the house you may become poor know what Vastu Shastra says
  2. घर की इस दिशा मे भूलकर भी न लगाएं घड़ी...फैल सकती है नकारात्मकता, जानिए सही दिशा


Download: घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए
Size: 47.21 MB

Vastu Tips Do not put clock in this direction of the house you may become poor know what Vastu Shastra says

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत महत्व बताया गया है। घर के किस दिशा में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं इसकी जानकारी वास्तु शास्त्र में दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि किस दिशा में क्या रखना शुभ होता है और क्या अशुभ होता है। आइए जानते हैं कि घर के किस दिशा में घड़ी लगानी चाहिए और किस दिशा में नहीं, इसके क्या लाभ और हानि हैं। कभी घर में न रखें टूटी और बंद हुई घड़ी घर में कभी भी टूटी और बंद हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए, ऐसा अशुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बंद और टूटी घड़ी रखने से सकारात्मक ऊर्जा नहीं आ पाती है और नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है। घर के मुख्य द्वार पर नहीं लगानी चाहिए घड़ी घर के मुख्य द्वारा पर घड़ी लगाना अशुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे आपके घर में तनाव हो सकता है। घर में नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है और इसका प्रभाव आपके जीवन पर भी पड़ सकता है। इस कारण आपको कई परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती हैं। घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगानी चाहिए घड़ी घड़ी को हमेशा घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। उत्तर-पूर्व दिशा में भी घड़ी को लगा सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में घड़ी लगाने से घर का वातावरण अच्छा रहता है और घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ता है। वहीं उत्तर दिशा में घड़ी लगान से तरक्की के नए अवसर प्राप्त होने की मान्यता है। यह भी पढ़ें:

घर की इस दिशा मे भूलकर भी न लगाएं घड़ी...फैल सकती है नकारात्मकता, जानिए सही दिशा

एक शांत कमरे में घड़ी की टिक टिक की आवाज सुनना एक अलग ही सुकून देता है. समय कितनी जल्दी बीत जाता है, इसकी भी यह लगातार याद दिलाता रहता है. आज दीवार घड़ियां भले ही उतनी महत्वपूर्ण न हों, जितनी स्मार्टफोन के आने से पहले थीं. लेकिन आज भी अधिकांश घरों में घड़ियों को सजावटी सामान के तौर पर प्रयोग किया जाता है. एक तरफ जहां डिजाइनर दीवार घड़ियां आपके घर की शोभा बढ़ाती हैं. वहीं दूसरी ओर वास्तु के सिद्धांतों का पालन कर इन्हें सही दिशा में लगाना उससे भी आवश्यक है. एक शांत कमरे में घड़ी की टिक टिक की आवाज सुनना एक अलग ही सुकून देता है. समय कितनी जल्दी बीत जाता है, इसकी भी यह लगातार याद दिलाता रहता है. आज दीवार घड़ियां भले ही उतनी महत्वपूर्ण न हों, जितनी स्मार्टफोन के आने से पहले थीं. लेकिन आज भी अधिकांश घरों में घड़ियों को सजावटी सामान के तौर पर प्रयोग किया जाता है. एक तरफ जहां डिजाइनर दीवार घड़ियां आपके घर की शोभा बढ़ाती हैं. वहीं दूसरी ओर वास्तु के सिद्धांतों का पालन कर इन्हें सही दिशा में लगाना उससे भी आवश्यक है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहती है. घर में अगर घड़ी गलत दिशा में लगी होती है तो इससे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं घर पर घड़ी लगाने की सही दिशा और इसके फायदे. नहीं लगानी चाहिए बंद घड़ियां अगर आपके घर में कोई ऐसी घड़ी है जो चलती नहीं है तो आपको इस तरह की घड़ी को तुरंत घर से हटा देना चाहिए. इसके अलावा अगर किसी घड़ी का कांच टूट गया है या वो रुक रुक कर चल रही है तो उसे भी घर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. दक्षिण दिशा में न लगाएं घड़ी अगर आपके घर में घड़ी दक्षिण दिशा में लगी है तो इसको अभी उतार दें क्...