एलआईसी शेयर प्राइस टुडे

  1. LIC Share Price Fall Continues, LIC Share Price Makes Low Of 801 Rupees In Days Trade
  2. LIC IPO Listing: एलआईसी ने तोड़ी निवेशकों की उम्मीदें, पहले दिन 8 फीसदी टूटा शेयर, जानिए आगे क्या करें निवेशक
  3. LIC Insurance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
  4. LIC IPO LIC Share Price LIC Embedded Value LIC Share Price Today LIC Share Price Prediction
  5. LIC Share Listing BSE NSE Today Time Listing Price LIC Share Price Other Details
  6. LIC के IPO में पैसे लगाने वालों को तगड़ा नुकसान, 3 दिन में 1500 रुपये से ज्यादा साफ
  7. LIC निवेशकों के आएंगे अच्‍छे दिन! रफ्तार पकड़ रहा है शेयर, ब्रोकरेज की राय जान झूम उठेंगे आप


Download: एलआईसी शेयर प्राइस टुडे
Size: 15.74 MB

LIC Share Price Fall Continues, LIC Share Price Makes Low Of 801 Rupees In Days Trade

LIC Share Price: नहीं थम रही एलआईसी के शेयर में गिरावट, गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में 801 रुपये के लेवल तक शेयर ने लगाई डुबकी LIC Share Price Update: 949 रुपये के आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,00,242 करोड़ रुपये के करीब था. जो गुरुवार को 5.13 लाख करोड़ रुपये के करीब जा लुढ़का है. LIC Share Price: देश के सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों खासतौर से रिटेल निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है. क्योंकि एलआईसी के शेयर में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुईलाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर के ट्रेडिंग के 8वें दिन गुरुवार को शेयर 801 रुपये के निचले स्तरों तक जा लुढ़का. शेयर में लगातार बिकवाली देखी जा रही है. गुरुवार का कारोबार खत्म होने पर एलआईसी का सेयर 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 811.65 रुपये पर बंद हुआ है. एलआईसी के शेयर में गिरावट है जारी गुरुवार को एलआईसी के शेयर में आई बिकवाली के चलते दिन के ट्रेड के दौरान शेयर 800 रुपये के करीब 801 रुपये तक जा लुढ़का. जो लिस्टिंग के बाद से शेयर का सबसे निचला लेवल है. हालांकि मामूली रिकवरी के बाद शेयर 811 रुपये पर बंद हुआ है. 949 रुपये के आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ( Market Capitalization) 6,00,242 करोड़ रुपये के करीब था. जो गुरुवार को 5.13 लाख करोड़ रुपये के करीब जा लुढ़का है. निवेशकों को अब 138 रुपये प्रति शेयर का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यानि निवेशकों को 87,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. कहां थमेगी गिरावट 17 मई को जब एलआईसी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी उस दिन वो मार्केट कैप के लि...

LIC IPO Listing: एलआईसी ने तोड़ी निवेशकों की उम्मीदें, पहले दिन 8 फीसदी टूटा शेयर, जानिए आगे क्या करें निवेशक

LIC IPO Listing: एलआईसी ने तोड़ी निवेशकों की उम्मीदें, पहले दिन 8 फीसदी टूटा शेयर, जानिए आगे क्या करें निवेशक एलआईसी के लिए सरकार ने 902-949 रुपये का प्राइस बैंड रखा था, इश्यू से सरकार ने 20557 करोड़ रुपये जुटाए हैं, इश्यू को घरेलू निवेशकों की तरफ से शानदार लेकिन विदेशी निवेशकों की तरफ से ठंडा रिस्पॉन्स मिला था नुकसान में रहे छोटे निवेशक कारोबार के साथ ही स्टॉक में खरीद की वजह से कुछ समय के लिए छूट पाने वाले निवेशक मुनाफे में आए और आज स्टॉक ने 920 का उच्चतम स्तर हासिल किया जो कि इश्यू प्राइस 949 के मुकाबले 3 प्रतिशत नीचे है. लेकिन पॉलिसीधारकों और रिटेल निवेशकों को मिले ऑफर से अधिक है. हालांकि छोटे निवेशकों के लिए ये बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और ऊपरी स्तरों पर बिकवाली हावी होने से स्टॉक में गिरावट दर्ज हो गई. कारोबार के अंत में स्टॉक 875 के स्तर पर बंद हुआ जो कि सभी निवेशक कैटेगरी के लिए पहले दिन के नुकसान का सौदा साबित हुआ क्या करें निवेशक गिरावट के साथ लिस्टिंग के बाद भी अधिकांश एक्सपर्ट एलआईसी को लेकर भरोसा बनाए हुए हैं. GEPL Capital के ऐनालिस्ट हर्षद गाडेकर ने कहा कि निवेशक होल्ड कर रखें और शेयर में गिरावट आने पर नई खरीदारी करें. इन्वेस्ट आज फॉर कल के अनंत लाढ़ा ने कहा कि एलआईसी आईपीओ की लिस्टिंग गिरावट के साथ हुई है. अगर किसी निवेशक ने लिस्टिंग गेन के मकसद से इस आईपीओ में निवेश किया था तो उनके लिए बुरी खबर है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि अगर आपने जरूरत से ज्यादा इस आईपीओ में निवेश किया है तो अपने पोर्टफोलियो में सुधार करें. शॉर्ट टर्म में गेन मिलने की उम्मीद कम है. ऐसे में अपना निवेश घटा सकते हैं. लॉन्ग टर्म के लिए निवेशित रहने पर फायदा मिलेगा. इस शेयर में फिलहाल उत...

LIC Insurance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

LIC Insurance Share Price Target: एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और 17 मई 2022 को एलआईसी कंपनी भी शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रही है। 6 मई से लेकर 9 मई तक एलआईसी कंपनी का आईपीओ खुला था। 2022 में बहुत सारे लोग एलआईसी कंपनी पर इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि एलआईसी भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है और बहुत सारी इन्वेस्टर कंपनी का भविष्य देखते हुए एलआईसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वैसे तो शेयर मार्केट में बहुत सारी कंपनियां लिस्ट होती रहती हैं लेकिन इस बार एलआईसी कंपनी के शेयर प्राइस में सभी लोगों की निगरानी है। सभी लोग शेयर मार्केट में इसलिए इन्वेस्ट करते हैं ताकि वे अपने पैसे को डबल कर सके और वे लोग ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जो आर्थिक स्थिति से काफी मजबूत हो भारत में एलआईसी कंपनी इंश्योरेंस के मामले में सबसे मजबूत कंपनी है और सबसे पुरानी कंपनी भी है इसलिए अधिकांश लोग इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • LIC Insurance Share Price Overview एलआईसी कंपनी की स्थापना 1954 में हुई है। एलआईसी कंपनी का मुख्य बिजनेस इंश्योरेंस पर आधारित है। एलआईसी कंपनी भारत में सभी प्रकार के इंश्योरेंस कराती है कंपनी इंश्योरेंस के फील्ड में लगातार 1954 से काम कर रही है और आज के समय में एलआईसी भारत की सबसे टॉप इंश्योरेंस कंपनी में से एक है। एलआईसी कंपनी 17 मई 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुयी है यह देखने वाली बात होगी कि कंपनी कितने रुपए में शेयर मार्केट में लिस्ट होती है। ₹902 से लेकर ₹949 के बीच में एलआईसी कंपनी का शेयर प्राइस लिस्ट होगा। यह देखने वाली बात है कि कंपनी कितने रुपए में लिस्ट होगी। कंपनी का शेयर प्राइ...

LIC IPO LIC Share Price LIC Embedded Value LIC Share Price Today LIC Share Price Prediction

LIC Share Price: एलआईसी के आईपीओ ( LIC IPO) में निवेश करने वाले निवेशकों और उसके शेयरधारकों के लिए जरुरी खबर आई है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने सूचित किया है कि 31 मार्च 2022 तक एलआईसी का एम्बेडेड वैल्यू (Embedded Value) 5.41 लाख करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वर्ष 31 मार्च, 2021 तक एम्बेडेड वैल्यू 95,605 करोड़ रुपये का रहा था. तो 30 सितंबर 2021 तक 5.39,686 करोड़ रुपये था. दरअसल एलआईसी एक्ट में बदलाव के बाद फंड के डायवरसिफिकेशन के चलते एम्बेडेड वैल्यू बढ़ गया था. क्या होता है एम्बेडेड वैल्यू एम्बेडेड वैल्यू, किसी भी बीमा कंपनी के वैल्यू को आंकने का पैमाना होता है. यह जीवन बीमा कारोबार में शेयरधारकों के शेयर वैल्यू को जानने का तरीका है. यह इंश्योरेंस बिजनेस से जुड़े जोखिमों के लिए सुरक्षित रखे गए फंड के अलावा आवंटित संपत्ति से होने वाली आय में शेयरधारकों का हित शामिल है. एलआईसी के शेयर का हाल बहरहाल एलआईसी का शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के खत्म होने पर एलआईसी का शेयर 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 712.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. जबकि आईपीओ प्राइस 949 रुपये है. यानि एलआईसी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अभी भी 25 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. एलआईसी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 4.50 लाख करोड़ रुपये है जबकि आईपीओ प्राइस के मुताबिक मार्केट वैल्यू 6 लाख करोड़ रुपये था. ये भी पढ़ें

LIC Share Listing BSE NSE Today Time Listing Price LIC Share Price Other Details

LIC Share Listing: LIC के शेयरों की कमजोर शुरुआत, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट LIC Share Listing: एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग आज एनएसई और बीएसई पर हो गई है. इसका इंतजार कर रहे निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला है. बीएसई पर करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ एलआईसी की लिस्टिंग हुई. LIC Share Listing: देश का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी (LIC IPO) का आईपीओ था जो 4 मई से 9 मई के बीच खुला था, आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हो गई है. एलआईसी के इश्यू प्राइस 949 रुपये के सामने एलआईसी के शेयरों (LIC Share) ने कमजोर शुरुआत की है और ये डिस्काउंट पर लिस्ट हुए है. लिहाजा एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग से मुनाफा कमाने वालों की आस टूट गई है. NSE और BSE पर कितने रुपये पर लिस्ट हुआ एलआईसी का शेयर एलआईसी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ है यानी करीब 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ एलआईसी का शेयर लिस्ट हो पाया है. वहीं एनएसई पर एलआईसी का शेयर करीब 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है. शुरुआती 10 मिनट में एलआईसी के शेयर का हाल एलआईसी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग तो नहीं हुई और ये इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ है. आज शुरुआती 10 मिनट में एलआईसी का शेयर 900 रुपये के पार चला गया था और इसने 918 रुपये का हाई बनाया लेकिन इश्यू प्राइस को अभी भी नहीं छू पाया है. इस शेयर ने 860 रुपये का लो लेवल भी शुरुआती मिनटों में दिखाया है. सुबह एलआईसी का शेयर 872 रुपये प्रति शेयर पर सैटल एलआईसी का शेयर आज इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले एनएसई पर 872 रुपये प्रति शेयर पर सेटल होता हुआ नजर आया है. वहीं बीएसई पर एलआईसी का शेयर 867 रुपये प्रति शेयर पर सैटल होता हुआ दिखाई दिया है. इससे ...

LIC के IPO में पैसे लगाने वालों को तगड़ा नुकसान, 3 दिन में 1500 रुपये से ज्यादा साफ

LIC Share Crash Today: बहुप्रतीक्षित आईपीओ लाने के बाद सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का बाजार में बुरा हाल बना हुआ है. पहले बाजार में एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग (LIC Share Listing) घाटे के साथ हुई. उसके बाद आज एलआईसी के शेयर चौतरफा बिकवाली की चपेट में आ गए. जब बाजार बंद हुआ, तब तक एलआईसी शेयर (LIC Share Price) बीएसई पर 4.05 फीसदी गिरकर 840.75 रुपये पर आ गया. डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद आई इस गिरावट ने आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स का महज 3 दिन में ही तगड़ा नुकसान कर दिया है. इश्यू प्राइस से इतना नीचे आया भाव एलआईसी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) सेट किया गया था. लिस्टिंग से ऐन पहले बीएसई (BSE) पर प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में एलआईसी के शेयरों में 13 फीसदी तक की गिरावट आई. इसके बाद अंतत: एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस (LIC IPO Issue Price) की तुलना में 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ. आज की गिरावट के बाद एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस से 108.25 रुपये नीचे आ चुका है. इन्वेस्टर्स के डूबे इतने हजार करोड़ इश्यू प्राइस के आधार पर एलआईसी का मार्केट कैप 6,00,242 करोड़ रुपये था. आज की गिरावट के बाद यह 5,31,774.18 करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह देखें तो कंपनी की वैल्यू महज 3 दिन में ही 68,468 करोड़ रुपये कम हो चुकी है. दूसरे शब्दों में कहें तो एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को इन तीन दिनों में ही 68,468 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. हर कैटेगरी के इन्वेस्टर्स को घाटा सरकारी बीमा कंपनी के मेगा आईपीओ (LIC Mega IPO) के एक लॉट में 15 शेयर थे. इस तरह हर उस इन्वेस्टर को इस आईपीओ में हिस्सा पाने के लि...

LIC निवेशकों के आएंगे अच्‍छे दिन! रफ्तार पकड़ रहा है शेयर, ब्रोकरेज की राय जान झूम उठेंगे आप

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में एलआईसी के शेयर ने 5.91 फीसदी की तेजी दर्ज की है. एक महीने में एलआईसी का शेयर करीब 11 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी एलआईसी को बाय रेटिंग दी है. नई दिल्‍ली. लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को घाटा दे रहा एलआईसी का शेयर (LIC Share) अब धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. वित्‍त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद तो अब बाजार जानकारों को इस शेयर में दम नजर आने लगा है. मार्च तिमाही के नतीजों को देखकर एक्सपर्ट एलआईसी के शेयरों को लेकर बुलिश हैं. आज यानी शुक्रवार को भी एलआई के शेयर हल्‍की तेजी के साथ 604 रुपये (LIC Share Price Today) के स्‍तर पर बंद हुआ है. पिछले एक महीने में एलआईसी का शेयर करीब 11 फीसदी उछल चुका है. हालांकि, अभी भी यह अपने 52-वीक हाई से नीचे ही कारोबार कर रहा है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के का शेयर आईपीओ में 949 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से मिला था. एलआईसी का शेयर बीएसई पर 865 रुपये पर लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ निवेशकों को अब तक एलआईसी के शेयर ने घाटा ही दिया है. साल 2023 में यह शेयर अब तक करीब 15 फीसदी गिर चुका है. वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में एलआईसी के शेयर ने 5.91 फीसदी की तेजी दर्ज की है. ये भी पढ़ें- इस शेयर ने उड़ाया गर्दा, 3 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 3 करोड़, तीन दिन से लग रहा अपर सर्किट ब्रोकरेज को नजर आ रहा दम बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को एलआईसी के शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि एलआईसी के शेयरों में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. लार्ज कंज्यूमर बेस, बड़ा एजेंसी नेटवर्क और इस पर लोगों क...