आधार से पैन लिंक है कैसे पता करें

  1. आपका पैन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऐसे करें पता, 30 जून से पहले जरुर कर लें ये जरुरी काम, जानिए आसान प्रोसेस
  2. कैसे पता करें आधार से लिंक है कि नहीं आपका पैन कार्ड, बहुत आसान है तरीका
  3. घर बैठे पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें
  4. how to check pan is link with aadhaar card type uidpin with aadhaar pan number and send message


Download: आधार से पैन लिंक है कैसे पता करें
Size: 74.9 MB

आपका पैन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऐसे करें पता, 30 जून से पहले जरुर कर लें ये जरुरी काम, जानिए आसान प्रोसेस

PAN-Aadhaar Linking Status: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। ये दोनों ऐसे दस्तावेज हैं जो कि सभी भारतीयों के लिए बहुत ही आवश्यक हैं। फिलहाल के लिए सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और सरकार के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिं कराने की डेडलाइन को भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि अगर आपके पास पैन कार्ड हैं तो फटाफट आधार से लिंक करा लें क्यों कि सरकार के द्वारा इसकी डेडलाइन जारी कर गई है। लिंक न होने पर लगेगा 1000 से 10,000 रुपये का जुर्माना आपको बता दें कि अगर आप अपने पैन कार्ड को 30 जून तक आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो आपको 1 हजार रुपये लेकर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना होगा। इनकम टैक्स के मुताबिक ये पहले 31 मार्च 2020 थी लेकिन हाल ही में इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल इस बारे में अधिकर लोगों को जानकारी नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि 30 जून से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से जरुरी लिंक करा लें नहीं तो ये डेड पेन कार्ड हो सकता है। जो कि आपके किसी भी काम का नहीं होगा। इसे भी पढ़ें:- अब आपके मन में सवाल उठा रहा होगा कि पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें तो बता दें ये प्रोसेस बेहद ही आसान है। इसके लिए किसी भी तरह की कोई मस्कत नहीं करनी है। वहीं अगर आप सोच रहे हो कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक होगा तो इसके बारे में भी जान सकते हैं। इस बारे में आप घर बैठे ही लगा सकते है कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या न हीं। इसे भी पढ़ें:- जानें कैसे पता करें पैन आधार से लिंक है या नहीं • इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। • इसके बाद लिंक आधार स्टेट्स पर क्लिक करें। • इ...

कैसे पता करें आधार से लिंक है कि नहीं आपका पैन कार्ड, बहुत आसान है तरीका

आयकर विभाग की वेबसाइट पर इस बात का पता लगा सकते हैं. आप वहीं आधार और पैन को लिंक भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे. नई दिल्ली. सरकार ने कहा है कि अगर आयकरदाताओं का पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो वह आईटीआर नहीं भर पाएंगे. इसके लिए आखिरी तारीख बीत चुकी है और 31 मार्च 2023 तक लोग जुर्माने के साथ इन्हें लिंक कर सकते हैं. पैन और आधार को लिंक करने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा. आधार कार्ड से पैन लिंक नहीं होने पर केवल आईटीआर भरना ही नहीं रुकेगा बल्कि पैन कार्ड संबंधी अन्य सुविधाओं का लाभ भी आप नहीं उठा पाएंगे. इसलिए सरकार ने हिदायत दी है कि नागरिक जल्द से जल्द ये काम निपटा लें. वैसे से अधिकांश लोगों ने इस काम को पूरा कर लिया है, लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता है कि क्या उनका आधार-पैन लिंक हुआ है या नहीं. इसका भी पता बहुत आसानी से लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप ‘लिंक आधार स्टेट्स’ को क्लिक करें. आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी. इसमें आपको View Link Aadhaar Status’पर क्लिक करना होगा. आपके सामने एक मैसेज आएगा. इससे आपको पता लग जाएगा कि आपका आधार और पैन लिंक है या नहीं. यहां देखें आधार-पैन को लिंक करने के स्टेप्स • सबसे पहले incometax.gov.in पर जाएं. • ‘Link Aadhaar Status’ के विकल्प को तलाशें और क्लिक करें • सामने खुली नई विंडो में View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें. • अगर आधार-पैन लिंक्ड हैं तो आपको एक मैसेज डिस्पले होगा. • आधार और पैन नहीं जुड़ें हैं तो आप यहीं पर इन्हें लिंक भी कर सकते हैं. कैसे करें आधार और पैन को लिंक • सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं जिसका पता ऊपर दिया है. • इस...

घर बैठे पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें

Aadhar Card Pan Card Link | दोस्तोंअगरआपभीअपनेपैनकार्डकोआधारकार्डसेलिंककरनाचाहतेहैतोइसलेखमेंआपकोआधारकार्डकोपैनकार्डसेलिंककरनेकीपूरीजानकारीप्राप्तहोगी। इसकेसाथहमनेइसलेखमेंपैनकार्डकोआधारकार्डसेलिंककरनेकेलाभऔरपैनकार्डकोआधारकार्डसेलिंककरतेसमयकिनबातोंकाध्यानरखनाचाहिएइनसभीजानकारीकोभीविस्तारसेसाझाकियाहै। दोस्तोंआपआधारकार्डकोपैनकार्डसेऑनलाइनयाऑफलाइनदोनोंमाध्यमोंसेलिंककरसकतेहैंयहांहमनेदोनोंतरहसेलिंककरनेकीपूरीप्रक्रियाकोसाझाकियाहै।इसकेसाथइसलेखमेंआपकोयहभीबतायागयाहैकीआपकैसेचेककरेकीक्याआपकाआधारकार्डपैनकार्डसेलिंकहैयानहीं। तोचलिएसबसेपहलेजानतेहैकीपैनकार्डकोआधारसेलिंककरनेकाक्यालाभहै। पैनकार्डकोआधारसेलिंककरनेकाक्यालाभहै ? जैसेकिआपलोगजानतेहैंकिआधारकार्डसेपैनकार्डलिंककरनाआजकलबहुतजरूरीहोगयाहै।इसलिएहमआपकोपैनकार्डकोआधारकार्डसेजोड़नाकीपूरीजानकारीइसआर्टिकलमेंबतारहेहैंताकिआपइन्हेआपसमेंजोड़करसभी पैनकार्डकोआधारकार्डसेलिंककरनेकेकईफायदेहै, जैसे: • अगरआपका आधारपैनकार्डलिंकहोगातोआपइनकमटैक्सरिटर्न्सभरतेसमयआधारनम्बरकाउपयोगकरसकतेहै।इससेइनकमटैक्सभरनाऔरभीआसानहोजाताहै। • अगरआप 50,000 सेज्यादाकालेन-देनकररहेहैतोआपपैनकार्डकीजगहआधारनम्बरकाउपयोगकरसकतेहै, जिससेबड़ीरकमकालेन-देनकरनाऔरभीआसानहोजाताहै। • अगरआपकापैनकार्डलिंकहैतोबैंकमेंभीअगरआपको 50,000 सेज्यादाकीरकमडिपाजिटकरनीहैतोवहापरभीआपआधारनंबरकाप्रयोगकरसकतेहै। • सोनाखरीदतेसमयभीपैनकार्डकेबजायआधारकार्डकाउपयोगकरसकतेहै, जिससेआपआसानीसेसोना, चांदी, डायमंडआदिकीखरीदारीकरसकतेहैं। • अगरआपकापैनकार्डआधारकार्डसेलिंकहैतोभविष्यमेंडिमैटएकाउंटऔरबैंकएकाउंटभीआधारकार्डकेजरियेखोलसकतेहै, वहापैनकार्डकीकोईआवश्यकतानहीहोगी। • यदिआपकोकिसीप्रकारकालोनलेनाहैजैसे, Aadhar Card Pan Card Linkहोनाचाहिएत...

how to check pan is link with aadhaar card type uidpin with aadhaar pan number and send message

PAN Aadhaar Link: चुटकियों में पता करें पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, ये है सबसे आसान प्रक्रिया PAN Aadhaar Link: पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो इसे 31 मार्च से पहले करा लें.वरना आपका पैन कार्ड निष्क्रिया हो जाएगा. इसे लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मार्च 2022 में एक परिपत्र जारी किया था. पैन कार्ड डिएक्टिवेट होने पर बैंक संबंधी कई काम नहीं कर पाएंगे. नई दिल्लीः PAN Aadhaar Link: पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो इसे 31 मार्च से पहले करा लें.वरना आपका पैन कार्ड निष्क्रिया हो जाएगा. इसे लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मार्च 2022 में एक परिपत्र जारी किया था. पैन कार्ड डिएक्टिवेट होने पर बैंक संबंधी कई काम नहीं कर पाएंगे. प्रतिभूतियों और अन्य लेनदेन पर लग सकती है रोक वहीं, पिछले दिनों पूंजी बाजार नियामक सेबी ने भी सभी निवेशकों से कहा कि वे प्रतिभूति बाजार में लगातार और सुचारू लेनदेन के लिए मार्च के अंत तक अपने पैन को आधार संख्या से जोड़ लें. सेबी ने एक बयान में कहा कि इसका अनुपालन नहीं करने पर स्थायी खाता संख्या (पैन) और आधार को आपस में जोड़ने तक प्रतिभूतियों और अन्य लेनदेन पर प्रतिबंध लग सकता है. सेबी ने कहा, 'चूंकि पैन प्रमुख पहचान संख्या है और प्रतिभूति बाजार में सभी लेनदेन के लिए केवाईसी आवश्यकताओं का हिस्सा है, इसलिए सभी पंजीकृत प्रतिभागियों और बाजार अवसंरचना संस्थानों (एमआईआई) के लिए वैध केवाईसी सुनिश्चित करना जरूरी है.' जानिए कैसे चेक करें पैन और आधार लिंक है या नहीं अपने एसए...